रीजनल रैपिड रेल का 20 अक्टूबर को पीएम करेंगे शुभारंभ,साहिबाबाद में होगा समारोह व रैली
BREAKING Uncategorized दिल्ली-एनसीआर मेरठ

रीजनल रैपिड रेल का 20 अक्टूबर को पीएम करेंगे शुभारंभ,साहिबाबाद में होगा समारोह व रैली

66 Views

इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही हैं। देश की पहली रीजनल रैपिड रेल का शुभारंभ करने की तिथि फाइनल कर दी गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर इसका शुभारंभ करेंगे। इसी रोज पीएम मोदी वसुंधरा सेक्टर आठ के मैदान में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी को तेजी से अमली जामा पहनाया जा रहा है।

इस रैपिडएक्स ट्रेन में कुल छह कोच हैं, जिनमें पांच सामान्य व एक प्रीमियम कोच शामिल है। प्रीमियम कोच का किराया अधिक चुकाना होगा, लेकिन इसके अलावा सामान्य यात्रीगण को टिकट गुलधर और दुहाई स्टेशन पर उपलब्ध होगा। वहां पर टिकट प्राप्त करने के लिए वेंडिंग मशीन और टिकट काउंटर भी स्थापित किए गए हैं।

जिला प्रशासन के अधिकारियों, NCRTC, प्रमुख भाजपा नेताओं को पीएमओ से 20 अक्टूबर के कार्यक्रम के बारे में सूचित कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि 18 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम आ जाएगा। एनसीआरटीसी के अफसरों का मंगलवार यानी कल तक रैपिड रेल का किराया भी तय कर दिया जाएगा।

रैपिड ट्रेन के शुभारंभ समारोह की तैयारियों के सिलसिले में सोमवार को भाजपा के पश्चिमी यूपी अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने साहिबाबाद के कृष्णा इंजीनियरिंग कालेज में बैठक की। इसमें बताया गया कि 20 अक्टूबर को होने वाली इस जनसभा में गाजियाबाद के पचास हजार लोग जुटेंगे। इसके लिए पंपलेट्स के जरिये घर-घर निमंत्रण भेजा जाएगा। नजदीक मंडलों वाले कार्यकर्ता पैदल ही जनसभा स्थल तक आएंगे। जबकि दूर-दराज से आने वालों के लिए बसों और अन्य निजी वाहनों का इंतजाम किया गया है।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

meerut #uppolice, upnews #breakingnews #cmyogi #akhileshyadav #upgoverment #bjp #bsp #samajwadiparty #newsupdate, firstbyte.tv, #firstbyte, #firstbitetv, #firstbytetv. hindinews, #meerutnews, #tranding news.

If you’re in Meerut or the surrounding area and want to stay up to date on the latest news, then be sure to subscribe to our channel! We’ll be covering everything from crime to sport in our videos, so you won’t miss a single thing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *