
PM Modi झुग्गीवालों को देखकर शर्म से परेशान, इसलिए तोड़ने का फरमान – आतिशी
PM Modi झुग्गीवालों को देखकर शर्म से परेशान, इसलिए तोड़ने का फरमान । विदेश से उनके जब दोस्त आते हैं, दिल्ली में झुग्गियों और झुग्गीवालों से शर्म आती है। G-20 में मेहमानों से छिपाने के लिए हरे कपड़े लगाए थे । आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जब तक हैं, हर झुग्गीवाले के अधिकार के लिए लड़ती रहेगी। सड़क हो, कोर्ट हो, या संसद हो, एड़ी चोटी का ज़ोर लगा देंगे कि ऐसी ठंड में झुग्गीवालों को बेघर ना कर पाए BJP ।।