पामग्रीन सुपरटेक के जनरेटर में आग से अफरातफरी
BREAKING मेरठ

पामग्रीन सुपरटेक के जनरेटर में आग से अफरातफरी

Spread the love
19 Views
  • सुबह करीब सात बजे एकाएक ही जनरेटर में लगी आग
  • आग के चलते आसपास के लोग घरों से बाहर निकले
  • सोसायटी के भीतर रास्ता संकरा होने से बड़ी मुसीबत
  • फायर  बिग्रेड को पहुंचने में करनी पड़ी मशक्कत
  • आग देखकर सुपरटेक स्टाफ के हाथ पांव फूले
  • आग से जनरेटर जलकर राख, आपूर्ति बाधित  

सुपरटेक पामग्रीन सोसायटी में मंगलवार की सुबह जनरेटर में भीषण आग लग गई। करीब आधे घंटे तक सोसायटी स्टाफ समेत किसी को भी कुछ समझ नहीं आया कि आग पर कैसे काबू पाया जाये। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी जरूर पहुंची लेकिन जनरेटर तक ही पहुचंने में उसे ऐडी चोटी का जोर लगाना पड़ गया। सोसायटी के चारों तरफ जरूर रास्ता है लेकिन फायर बिग्रेड रास्ता संकरा होने के कारण वहां तक नहीं पहुंच पायी।

आग इतनी भीषण थी कि पास के मकानों के भीतर तक तपिश महसूस की गई। सुबह हुई इस घटना के बाद सोसायटी के वाशिंदों में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है कि खुद को बेहद सुरक्षित समझने वाली सुपरटेक पामग्रीन में कोई भी सुरक्षित नहीं हैं। आग के कारण दोपहर तक भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है।

विस्तार से देखिये 👇

 

 

Follow us on 👇