PAK विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने की पीएम मोदी पर बदतमीजी भरी टिप्पणी
- UNSC में भारत को घेरने में असफल पाकिस्तान की अभद्र टिप्पणी
- पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावन का पीएम मोदी पर निजी हमला
- एस जयशंकर ने लगाई थी पाकिस्तान को फटकार, अभद्र टिप्पणी उसी का जवाब
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत को घेरने में पाकिस्तान असफल रहा। जिसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोला है। और यूएनएससी में सारी हदें पार करते हुए पाक विदेश मंत्री ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत के नही बल्कि RSS के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सियासी हमले करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को न्यू यॉर्क में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिलावल ने सारी हदें पार करते हुए 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है। साथ ही ये भी कहा कि , “मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। मंत्री ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाते कहा कि दोनों भारत के नहीं बल्कि RSS के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं।
पाकिस्तानी मंत्री बिलावल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि भारत सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास करने के बजाय उनके कातिल के सिद्धांतो पर विश्वास करती है। भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है। पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवादी हमलों के लिए बिलवान ने भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को पड़ोसी देश से सपोर्ट मिल रहा है। और बाहरी तत्व को बलूचिस्तान में अस्थिरता पैदा करने का मौका मिल रहा है।
बता दें पाकिस्तान के मंत्री का ये अभद्र बयान इसलिए आया है क्योंकि भारत के विदेश मंत्री की ओर से पाकिस्तान को फटकार लगाई गई थी और ये अभद्र बयान उसी लगाई गई फटकार के जवाब में आया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बोलते हुए यूएन में कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई थी। फटकार के साथ पाकिस्तान को नसीहत देते हुए जयशंकर ने कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देना चाहिए।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/