निवर्तमान मंत्री सुनील भराला ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण
BREAKING मुख्य ख़बर मेरठ

निवर्तमान मंत्री सुनील भराला ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

117 Views
  • कावंड़ यात्रा की तैयारी जोरशोर से शुरू
  • बैरीकेडिंग व शिविर लगाने का कार्य  भी तेज
  • प्रतिष्ठानों के बाहर प्रोपराइटर का नाम तो होना ही चाहिये-भराला
  • मुस्लिमों को खुश करने के लिये अखिलेश यादव ने विवाद खड़ा किया
  • मुख्यमंत्री का यह फैसला बेहद जरूरी है-अमित अग्रवाल

उत्तर प्रदेश में कावंड़ यात्रा की तैयारी जोरशोर से शुरू हो गयी हैं। कावंडियों व शहरवासियों को कोई परेशानी न हो इसके लिये बैरीकेडिंग भी शुरू कर दी गई है। 22 जुलाई से शुरू होने वाली कावंड़ यात्रा में शामिल कावंडियों के लिये सड़क के किनारे शिविर लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है। प्रदेश के निवर्तमान मंत्री पं.सुनील भराला ने आज मेरठ से मुजफ्फरनगर तक कावंड़ मार्ग का निरीक्षण किया। कांवड मार्ग पर पड़ने वाले सभी प्रतिष्ठानों की नेमप्लेट लगाने के प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के फैसले को बेहद जरूरी बताते हुए पं.सुनील भराला ने कहा कि यह शुरू से है कि प्रतिषठान के बाहर प्रोपराइटर का नाम लिखा जाये। इसे लेकर कोई विवाद नहीं है लेकिन अखिलेश यादव ने मुस्लिमों को खुश करने के लिये यह विवाद खड़ा किया है।

मेरठ से मुजफ्फरनगर के निरीक्षण को फर्स्ट बाइट.टीवी के कैमरे ने कुछ इस तरह से कैद किया। इस मौके पर पं. अजय भराला भी मौजूद रहे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *