आभा मानव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन
मेरठ

आभा मानव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन

Spread the love
114 Views

आज आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन, पंचवटी कॉलोनी में आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री कान्हा जी के जन्म होने पर बधाई गीत ” ओ बाजे बाजे री बधाई यशोदा मैया तोरे अंगना” ” जुग जुग जीवे री यशोदा मैया तेरो ललना, बड़भागिन तू मात यशोदा, ऐसो सुत तैने जायो, पूरन ब्रह्म जगत को स्वामी, तैने गोद खिलायों” और “नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की” गाया गाया।

मंजरी ने “तेरी मंद मंद मुस्कनिया पर बलिहार सावरे ” गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मधु मिश्रा ने “मेरे सद्गुरु की छवि ऐसी है, मोहे लागे मोहन जैसी है” गाकर गुरु की महिमा का वर्णन किया। देश के शहीदों को याद करते हुए मानस ने “वन्दे मातरम” और ” ऐ मेरे प्यारे वतन” गाया। विनीता ने सभी के साथ मिलकर “छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल गाकर” और ” कृष्णा जिसका नाम है गोकुल जिसका धाम है ऐसे श्री भगवान को बारम्बार प्रणाम है” गाकर श्री कृष्ण को भक्ति भाव अर्पित किये। छाया, मंजरी, मधु, माशा आदि ने मिलकर डांडिया डांस किया। सभी ने एक दूसरे को श्री कृष्णा जी के जन्म पर मंगल बधाई दी और प्रसाद ग्रहण किया। आभा गोविल व् सुरेश चंद्र गोविल जी ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कुणाल दीक्षित, रविंद्र चौहान, दीपक कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *