रेडियो आईआईएमटी 90.4 ने आयोजित किया वरिष्ठ नागरिक जागरूकता कार्यक्रम
मेरठ

रेडियो आईआईएमटी 90.4 ने आयोजित किया वरिष्ठ नागरिक जागरूकता कार्यक्रम

Spread the love
127 Views

– ‘हमारे बुजुर्ग, हमारा अभिमान’ कार्यक्रम में लगभग 30 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया
मेरठ। रेडियो आईआईएमटी 90.4 द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम ‘हमारे बुजुर्ग, हमारा अभिमान’ का आयोजन किया गया, जिसका प्रसारण सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन के सहयोग से रेडियो पर नवंबर 2024 से किया जा रहा है, इस विशेष कार्यक्रम में लगभग 30 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने रेडियो आईआईएमटी पर प्रसारित हो रहे इस विशेष कार्यक्रम पर चर्चा की और इसकी उपयोगिता को सराहा। साथ ही, उन्होंने सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर रेडियो आईआईएमटी 90.4 की टीम ने बुजुर्गों को जागरूक करने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी और उनसे संवाद स्थापित किया, इस दौरान सभी बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया,कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक, मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय बनाए रखने के साथ-साथ उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था।
रेडियो आईआईएमटी 90.4 के इस प्रयास को सभी वरिष्ठ नागरिकों ने सराहा और इस तरह के कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की अपील की। इस अवसर पर रेडियो डायरेक्टर सुगंधा श्रोतीय, एचओडी हुसैन, आरजे प्रयास साहिबा, आदेश, आशीष, आदित्य, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में स्वयं मीडिया एंड प्रोडक्शन का विशेष योगदान रहा।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/