जातिगत जनगणना पर एनडीए का समर्थन, केंद्र के निर्णय की सराहना
देश-विदेश

जातिगत जनगणना पर एनडीए का समर्थन, केंद्र के निर्णय की सराहना

Spread the love
5 Views

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने बढ़ाया आत्मविश्वास: एनडीए प्रस्ताव में पीएम मोदी की भूमिका की प्रशंसा

नई दिल्ली। रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षा, सुशासन और सामाजिक न्याय जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। बैठक के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही आगामी जनगणना में जातिगत आंकड़ों को शामिल करने के केंद्र सरकार के निर्णय का समर्थन भी किया गया।

सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव में कहा गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने देशवासियों का आत्मविश्वास मजबूत किया है और यह मिशन आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है। प्रस्ताव में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की विशेष सराहना की गई, जिन्होंने हर मोर्चे पर सुरक्षा बलों का संबल बढ़ाया।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत एनडीए के लगभग 19 मुख्यमंत्री और उतने ही उपमुख्यमंत्री शामिल हुए।

भाजपा की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ, जातिगत जनगणना, और सुशासन को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी-अपनी सरकारों की प्रमुख योजनाओं और नवाचारों को साझा किया।

बैठक के अंत में, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई।