सरकार ने पंद्रह हजार करोड़ रुपया विकास के लिये दिया, क्या लोगों के गांवों में यह पहुंचा ?
BREAKING राष्ट्रीय

सरकार ने पंद्रह हजार करोड़ रुपया विकास के लिये दिया, क्या लोगों के गांवों में यह पहुंचा ?

Feb 28, 2021
14 Views

 

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए गृह मंत्री व भाजपा नेता अमित शाह इन दिनों विपक्ष पर खुल कर हमलावर हैं। मुख्यत उनके निशाने पर कांग्रेस व राहुल गांधी हैं। पुडुचेरी की एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने जनता से संवाद स्थापित करते हुए पूछा कि पंद्रह हजार करोड़ रुपये भारत सरकार ने यहां के विकास के लिए भेजे हैं, क्या उनके गांवों में ये पैसा आया है ? उन्होंने आगे पूछा कि जिस पार्टी के नेता चार टर्म से लोकसभा में है, उसको ये भी मालूम नहीं है कि दो साल से देश में मत्स्य पालन विभाग शुरू हो चुका है। वो पार्टी पुडुचेरी का कल्याण कर सकती है? मत्स्य पालन के महत्वपूर्ण इंफ्रस्ट्रक्चर की खामियों को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा हमारे पुदुचेरी को मिलने वाला है.’

पुडुचेरी में अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री नारायण सामी को घेरते हुए कहा, ‘पुडुचेरी में भ्रष्टाचार की गंगा को बहाने का काम नारायणसामी की सरकार ने किया. 15,000 करोड़ रुपये भारत सरकार ने यहां के विकास के लिए भेजे. क्या आपके गांवों में ये पैसा आया है? नारायण सामी की सरकार ने ये 15,000 करोड़ रुपये गांधी परिवार की सेवा में दिल्ली भेज दिया.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *