बंगाल में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु के अगले कदम पर नजर, BJP ने खोले दरवाजे ।।
दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

बंगाल में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु के अगले कदम पर नजर, BJP ने खोले दरवाजे ।।

Nov 30, 2020
15 Views

पश्चिम बंगाल की राजनीति में घमासान चल रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विश्वास पात्र रहे सुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. हालांकि रोचक ये है कि सुभेंदु अधिकारी ने न तो विधायक पद से इस्तीफा दिया और न ही टीएमसी की सदस्यता से. अब सुभेंदु अधिकारी के अगले कदम पर लोगों की निगाहें टिकी हैं.शनिवार को बीजेपी ने कहा कि पार्टी शुभेंदु अधिकारी के संपर्क में है. राज्य में इस बात की चर्चा है कि शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वहीं टीएमसी को उम्मीद है कि शुभेंदु अधिकारी से संवाद स्थापित कर पार्टी उन्हें मनाने में कामयाब होगी.शुभेंदु अधिकारी ममता कैबिनेट में परिवहन मंत्री थे. आज पूर्बा मेदिनीपुर जिले के महिषादल में शुभेंदु अधिकारी की एक बैठक है. इस बैठक में शुभेंदु अधिकारी कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.तृणमूल कांग्रेस में उठापटक से बीजेपी खेमे की बांछें खिली हुई हैं. शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफा देने से पहले टीएमसी का एक विधायक बीजेपी में शामिल हो चुका है. बीजेपी नेताओं ने कहा है कि वे शुभेंदु अधिकारी से संपर्क में हैं, लेकिन उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर अबतक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. बीजेपी नेताओं के अनुसार शुभेंदु अधिकारी के कई बीजेपी नेताओं से अच्छे संबंध हैं, लेकिन बीजेपी में उनके शामिल होने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि बीजेपी नेताओं का मानना है कि शुभेंदु अधिकारी के पास अब कुछ ही विकल्प है और वे आखिरकार बीजेपी में आएंगे. बीजेपी के नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी. इस नेता ने कहा कि मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद अधिकारी के लिए टीएमसी में बने रहना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए अब उनके पास विकल्प बचता है कि या तो वे नई पार्टी बनाएं, या बीजेपी में शामिल हो जाएं, या फिर कांग्रेस में. इस नेता ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी कांग्रेस में शामिल होंगे, इसकी संभावना कम है क्योंकि कांग्रेस बंगाल में कमजोर है, इसलिए उनके पास एक मात्र विकल्प है कि वो बीजेपी में आ जाएं, ये दोनों के लिए ही अच्छा होगा.इधर, टीएमसी ने भी शुभेंदु अधिकारी को मनाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. इसका जिम्मा पार्टी ने टीएमसी सांसद सौगात रॉय और सुदीप बंदोपाध्याय को दिया है. सौगात रॉय ने कहा है कि बातचीत के दरवाजे अभी भी खुले हैं. उनके साथ बातचीत होनी चाहिए. बता दें कि सौगात रॉय और शुभेंदु अधिकारी के बीच दो दौर की वार्ता पहले भी हो चुकी थी, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. इधर 7 दिसंबर को सीएम ममता बनर्जी पूर्बा मेदिनीपुर में रैली करने वाली हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *