नीरज बवाना के नाम पर जिला पंचायत अध्यक्ष से मांगी 60 लाख की रंगदारी, पांच आरोपी गिरफ्तार ।।
दिल्ली-एनसीआर मेरठ आस-पास राष्ट्रीय

नीरज बवाना के नाम पर जिला पंचायत अध्यक्ष से मांगी 60 लाख की रंगदारी, पांच आरोपी गिरफ्तार ।।

Jan 31, 2021
18 Views

आपको बताते चले की दिल्ली से सटे नोएडा में रंगदारी का बड़ा मामला सामने आया है. थाना सेक्टर 49 में जिला पंचायत अध्यक्ष से 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी चिट्ठी और फोन कॉल के जरिए मांगी गई थी. पुलिस ने मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं , सेक्टर 50 में रहने वाले बुलंदशहर के जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने शिकायत में कहा कि 20 जनवरी को उनके घर के दरवाजे पर एक चिट्ठी पड़ी थी. चिट्ठी में नीरज बवाना गैंग ने 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी ना देने पर बदमाशों ने उनके बेटे और परिवार को धमकी दी थी. चिट्ठी भेजने के बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से कॉल भी की गई थी. कॉल करने वाला शख्स उनके घरवालों से 60 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा पुलिस उपायुक्त ने कई टीमों का गठन किया. पुलिस की टीम ने नंबरों की लोकेशन की आधार पर शनिवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *