दिल्ली में 24 घंटे में 14 मौतें, मुंबई में 3…मार्च-अप्रैल के बाद पहली बार थमता दिख रहा कहर ।।
राष्ट्रीय

दिल्ली में 24 घंटे में 14 मौतें, मुंबई में 3…मार्च-अप्रैल के बाद पहली बार थमता दिख रहा कहर ।।

Jan 4, 2021
21 Views

देश में लगातार कम हो रहे कोरोना मामलों से काफी राहत मिली है. लगभग सभी राज्यों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 424 नए मामले सामने आए, जो 7 महीने से भी अधिक समय बाद अब तक की सबसे कम संख्या है. वहीं, एक दिन में यहां कोरोना के संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण की दर 0.62 प्रतिशत हो गई. इस समय दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 6.26 लाख से अधिक है. वहीं, इस महामारी के कारण 10,585 लोगों की जान जा चुकी है. इससे पहले दिल्ली में शनिवार को 494 नए मामले सामने आए थे । बता दें कि 21-23 दिसंबर से प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 1000 से नीचे है. 21 दिसंबर को 803 नए मामले सामने आए थे, 22 दिसंबर को 939 और 23 दिसंबर को 871 नए मामले सामने आए थे. हालांकि, 24 दिसंबर को 1,063 नए मामले सामने आए थे, फिर 25 दिसंबर को यह संख्या कम होकर 758 और फिर 26 दिसंबर को 655 हो गई थी. 27 दिसंबर को 757 मामले सामने आए थे, जबकि 28 दिसंबर को एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों की संख्या 564 थी, जो पिछले पांच महीनों में सबसे कम थी. 29 और 30 दिसंबर को दिल्ली में क्रमशः 703 और 677 मामले सामने आए थे. 31 दिसंबर को, 574 मामले और 2021 के पहले दिन 585 नए मामले सामने आए थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *