उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसानों के साथ हो रही थी धोखाधड़ी, पुलिस के साथ मिलकर कृषि विभाग ने की बड़ी कार्रवाई ।।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसानों के साथ हो रही थी धोखाधड़ी, पुलिस के साथ मिलकर कृषि विभाग ने की बड़ी कार्रवाई ।।

Nov 28, 2020
16 Views

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नकली खाद बरामद की गई है. मुखबिर की सूचना पर कृषि विभाग ने पुलिस टीम के साथ मिलकर एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा, जिसमें से बड़ी मात्रा में नकली खाद मिली. पुलिस ने नकली खाद के इस अवैध धंधे में लिप्त दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. थाना कलान क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने नकली खाद बनाने वाले गिरोह के दो सदस्य पंकज वर्मा और आयुष गोयल को गिरफ्तार किया है. पिकअप गाड़ी से बड़ी मात्रा में नकली खाद को खपाने की तैयारी की जा रही थी. पुलिस ने पिकअप गाड़ी से इफको डीएपी की 103 बोरी, 261 बोरी जिप्सम, दानेदार कैल्शियम सल्फेट 36 बोरी, पोटाश आईपीएल और बड़ी मात्रा में नकली खाद बरामद की है । मामले की जानकारी देते हुए डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि नकली खाद बनाने वाले और बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *