मेरठ बॉर्डर पर दिल्ली से आने वाले लोगो का एंटीजेन टेस्ट शुरू ।।
BREAKING मेरठ राष्ट्रीय

मेरठ बॉर्डर पर दिल्ली से आने वाले लोगो का एंटीजेन टेस्ट शुरू ।।

Nov 22, 2020
21 Views

दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने के कारण मेरठ में संक्रमण फैलने की आशंका बन गई है। जिसे देखते हुए आज दिल्ली बार्डर तथा दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए एंटीजेन टेस्ट किये गए । ग भैंसाली बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू कर दी है। आज से यात्रियों की रैंडम जाच कराने की तैयारी की गई है। प्रशासन ने सभी स्थानों को चिन्हित कर लिया है। मोबाइल टीमें नई दिल्ली से मेरठ की सीमाओं के जोड़ने वाले सभी मार्गो पर रहेंगी। सीएमओ ने बताया कि नई दिल्ली से नॉएडा की तरफ जाने वाले यात्रियों की जांच की तरह मेरठ में भी सप्ताहभर नियमित जांच होगी। दिल्ली में संक्रमण की दर 12 फीसद से ज्यादा है, जबकि मेरठ में भी गत दिनों के दौान तीन से बढ़कर सात फीसद तक पहुंच गई है। ऐसे यात्रियों की जाच प्राथमिकता पर होगी, जिनमें कोई लक्षण मिल रहे हैं। एसिम्टोमेटिक मरीज भी खोजे जाएंगे। इसके लिए प्रशासन मोबाइल टीमों की संख्या बढ़ाएगा। रेलवे स्टेशन पर भी टीम पहुंचेगी। उधर, स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें इस जाच में लगाई गई हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *