कोरोना टीकाकरण अभियान की मोदी करेंगे शुरुआत, को-विन ऐप भी होगी लॉन्च

वह दिन आ गया जब लोगों को कोरोना वैक्सीन मिल पायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को देश में कोरोना वैक्सीनेशन के महाभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। पीएम मोदी द्वारा को-विन ऐप भी इस दौरान लॉन्च किया जाएगा। देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का महाभियान शुरू होगा।
सूत्रों का दावा है कि पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से भी इस अभियान की शुरुआत कर सकते हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में इस दौरान एक साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत की जानी है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है। वहीं अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो लोकनारायण जय प्रकाश अस्पताल में वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। यहां मोदी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शामिल हो सकते हैं।