कुछ देर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, 6 राज्यों में बनेंगे भूकंपरोधी मकान ।।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 6 राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. नए साल में यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया (जीएचटीसी इंडिया) के तहत 6 राज्यों में इन कार्यक्रमों की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी के ये कार्यक्रम शहरी भारत की रूप रेखा बदलने की दिशा में अहम कदम साबित होंगे । इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PMAY (Urban) और ASHA-India अवॉर्ड का भी वितरण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Affordable Sustainable Housing Accelerators-India यानी कि ASHA-India के विजेताओं की घोषणा करेंगे. इसके अलावा शहरी आवास कार्यक्रम को लागू करने में श्रेष्ठ रहे राज्यों को पुरस्कार भी देंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ऑर्किटेक्चर, प्लानिंग और निर्माण क्षेत्र से जुड़े साथियों से वे अपील करते हैं कि आज 11 11 बजे इस प्रोग्राम से जुड़े. इस दौरान हाउसिंग सेक्टर और अर्बन प्लानिंग से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी । लाइट हाउस प्रोजेक्टर में तकनीक का सर्वोत्तम रूप दिखेगा, जिसका इस्तेमाल जनकल्याण के लिए किया जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि ये सेशन निर्माण क्षेत्र के प्रोफेशनल के बेहतर मौका प्रदान करेगा ।।