ईयर और क्रिसमस पर भी नहीं जला पाएंगे पटाखें, NGT ने जारी रखा बैन ।।
राष्ट्रीय

ईयर और क्रिसमस पर भी नहीं जला पाएंगे पटाखें, NGT ने जारी रखा बैन ।।

Dec 2, 2020
18 Views

देश मे कोरोना की स्थिति को देखते हुए एनजीटी ने पटाखों पर लगे बैन को अनिश्चितकाल तक के लिए बढ़ा दिया है. एनजीटी ने साफ तौर पर कह दिया है कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के उन सभी हिस्सों में पटाखों पर बैन बरकरार रहेगा जहां पर एयर क्वालिटी ख़राब या खतरनाक स्तर पर है । साथ ही एनजीटी ने कहा है कि क्रिसमस और न्यू ईयर के मद्देनजर देश के उन इलाकों में जहां एयर क्वालिटी मॉडरेट स्तर पर है, वहां पटाखे रात को 11:55 बजे से 12.30 तक सिर्फ 35 मिनट के लिए चलाने की अनुमित होगी. बता दें कि एनजीटी द्वारा पटाखों पर लगे बैन को आगे बढ़ाने के बाद अब सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी समारोह या शादी में पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसके अलावा इसकी खरीद-फरोख्त पर लगी रोक भी बरकरार रहेगी. पिछले महीने दीवाली से पहले एनजीटी ने 9 नवंबर को पटाखों के खरीद-फरोख्त और स्टोरेज पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था.एनजीटी की तरफ से यह प्रतिबंध 30 नवंबर तक के लिए लगाया गया था, लेकिन अब एनजीटी ने पाया कि दिल्ली एनसीआर में कोरोना की तीसरी लहर तेज है, इसलिए यह प्रतिबंध आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि अब कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है लेकिन, मृत्यु दर अभी भी बरकरार है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *