गृहकर कम करने की एवज में रिश्वत लेता नगर निगम का अनुचर गिरफ्तार,आरआई फरार
नगर निगम मेरठ में बिना रिश्वत कोई काम संभव नहीं हैं। रिश्वतखोरी की आदत इस कदर हो चुकी है कि इसके लिये स्टाफ द्वारा राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाउस गृह पुरानी ही दर पर देय होगा, उसमें इजाफा न हो इसे लेकर भी गृहकर विभाग के अफसर व स्टाफ विवादों के साये में हैं। रिश्वत लेते न पकड़े जायें इसके लिये अधीनस्थ को पैसा वसूलने में लगा दिया गया है। आज ऐसे ही एक मामले में एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए अनुचर मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया जबकि आर आई जितेंद्र मौके से भागने में सफल रहा। एंटी करप्शन टीम मुनव्वर को गिरफ्तार कर देहली गेट थाने ले आयी है।
इस बारे में किदवई नगर निवासी जफर ने फर्स्ट बाइट.टीवी को बताया कि गृहकर का इन दिनों सर्वे चल रहा है। नगर निगम की टीम के आरआई जितेंद्र कुमार ने कहा कि यदि पांच हजार दे दो तो हाउस टैक्स में इजाफा नहीं करेंगे। आज फिर उसे यह कहते हुए फोन कर बुलाया गया कि यदि वह पांच हजार रुपये दे देता है तो ठीक वरना वह उसके भवन का कमर्शियल में गृहकर लगा देंगे। जफर ने नगर निगम पहुंचकर जैसे ही मुनव्वर राणा को पांच हजार रुपये दिये , एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह देख जितेंद्र वहां से भाग खड़ा हुआ।
इस बारे में कर निर्धारण अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मुनव्वर के खिलाफ अब विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/