ऊर्जा मंत्री को जिंदा जलाने की धमकी देने वाला मुकेश सिद्धार्थ गिरफ्तार
- धरने प्रदर्शन के दौरान दी थी खुलेआम धमकी
- दलित पार्षदों से मारपीट के विरोध में हुआ था धरना
- नगर निगम में एमएलसी से धक्कामुक्की के बाद बवाल
- विपक्षी दल इसे लेकर भाजपा को घेरने में लगे थे
- दिल्ली से गिरफ्तार किया गया मुकेश सिद्धार्थ
- जिला प्रशासन की मुकेश पर रासुका लगाने की तैयारी
नगर निगम बवाल को लेकर ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने की खुले आम धमकी देने वाले मुकेश सिद्धार्थ को बीती रात पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। मुकेश सिद्धार्थ को सिविल लाइन थाने लाया गया है। जहां से उसे आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। पुलिस प्रशासन उस पर रासुका लगाने की भी तैयारी कर रहा है। मुकेश के इस उकसाने वाले बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने भी उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उधर, कीर्ति घोपला व आशीष चौधरी द्वारा भाजपा संग समझौता कर लिये जाने के बाद विपक्ष को कड़ा झटका लगा है। विपक्ष दलित पार्षदों से जुड़े इस बवाल को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश में लगा था।
दरअसल, नगर निगम तीन दिसम्बर को बोर्ड बजट बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। इस हंगामे के दौरान वहां दोनों तरफ से हाथापाई व मारपीट हुई थी। मारपीट का केंद्र बने आशीष चौधरी व कीर्ति घोपला को विपक्षी दलों ने दलितों पर हमला करार देते हुए आंदोलन छेड़ दिया था। इसी क्रम में पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कमिश्नरी से कलेक्ट्रेट तक अपने समर्थकों समेत जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शन के दौरान सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने भाजपाइयों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर डीएम,एसएसपी व उनके परिवार को भारी पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के बीच जम कर कोसा था। मंत्री रह चुके मुकेश सिद्धार्थ ने इससे आगे बढ़ते हुए घोषणा की थी कि यदि दस जनवरी तक ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मंत्री को जिंदा जलाया जायेगा, उसके घर में भी आगजनी की जायेगी। मुकेश सिद्धार्थ ने यह भी भीड़ से पूछा कि गिरफ्तारी न होने पर क्या वे मरने के लिये तैयार हैं..भीड़ ने जवाब दिया..हां में दिया तो मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि जो लोग मरना जानते हैं, वहीं लोग जीना जानते हैं। हालांकि जिस वक्त मुकेश यह धमकी दे रहा था, पूर्व विधायक योगेश वर्मा व साथ खड़े विनोद हरित के भाव इससे असहमति के नजर आये थे।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा के राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने का विवादित बयान देने वाले पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मेरठ के सिविल लाइन थाने में पुलिस की ओर से मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 153, 153-ए, 115, 353, 505, 2, 506 और 7 क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार की रात मुकेश को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे सिविल लाइन थाने में रखा गया है।