मोना हत्याकांड के आरोपी 25 हजार के ईनामी उमर के पैर में लगी गोली
- स्वामीपाड़ा में 16 जून को की थी मोना की हत्या
- रिटायर इंजीनियर की बेटी थी मोना
- समर व अयान पहले ही हो चुके है गिरफ्तार
- वांछित उमर पर 25 हजार का इनाम था घोषित
- मुठभेड़ में उमर के पैर में लगी गोली
- गोली के बाद भी पुलिस का खौफ नजर नहीं आया चेहरे पर
मेरठ के कोतवाली स्वामीपाड़ा में 16 जून को रिटायर इंजीनियर की बेटी मोना की गला काटकर हत्या के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी उमर को एसओजी और लोहियानगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उमर के पैर में गोली जरूर लगी है लेकिन एसपी सिटी द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उसके चेहरे पर कहीं भी पुलिस का खौफ नजर नहीं आया। इस हत्याकांड में आरोपी समर और अयान पहले ही जेल जा चुके हैं।
विस्तार से देखिये 👇
दरअसल, इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बदमाश कोतवाली से खैरनगर से होते हुए जली कोठी तक नजर आए थे। वहां से वह ऑटो में परतापुर गए। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की थी। 25 जून को पुलिस ने समर और अयान को गिरफ्तार कर लिया था।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/