खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की सप्ताह में दूसरी बार कुर्की
सहारनपुर के पूर्व एमएलसी व खनन माफिया हाजी इकबाल की परेशानी बढ़ती जा रही हैं। कोर्ट के आदेश के बाद थाना मिर्जापुर पुलिस ने हाजी इकबाल की तीन करोड़ रुपये की कोठी से तीस लाख रुपये का सामान कुर्क कर लिया। कुर्की की यह कार्रवाई सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कोर्ट के आदेश पर की गई है। पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार कुर्की की यह कार्रवाई की गई है। इससे पूर्व नौ जनवरी को कुर्की हुई थी।
सोमवार की देर शाम को थाना मिर्जापुर इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित ने दाबकी मार्ग न्यू भगत सिंह कॉलोनी में हाजी इकबाल की कोठी दस सोफा सैट, एक डबल बैड, तीन एसी, 10 पंखे, एक मोटरसाइकिल, एक बड़ी घड़ी, चार डाइनिंग टेबल, दो ड्रेसिंग टेबल, ग्लोकल यूनिवर्सिटी से संबंधित पंपलेट और दस्तावेज, दो अटैची, दो गीजर सहित अन्य घरेलू सामान कुर्क कर लिया। कोठी की कीमत करीब तीन करोड़ और कुर्क किए सामान कीमत 30 लाख रुपए है। पुलिस दो ट्रक में सामान भरवाकर ले गई। कुर्की से पहले ढोल बजाकर मुनादी भी कराई गई थी।
दरअसल, यमुनानगर की पीड़िता की ओर से छह माह पहले हाजी इकबाल आदि के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला मिर्जापुर थाने में दर्ज किया गया है। जिसमें 50 हजार का इनामी हाजी इकबाल फरार चल रहा है। एमपी एमएलए न्यायालय ने इसी मामले में हाजी इकबाल के संपत्ति के कुर्की के आदेश दिए थे। गत सप्ताह भी पुलिस ने एक मामले में इसी कोठी के बराबर वाली कोठी में सामान कुर्क किया था, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये थी।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/