मेरठ महानगर पेंट्स व्यापार संघ ने जन्माष्टमी पर खेली फूलों संग होली
मेरठ महानगर पेंट्स व्यापार संघ के जन्माष्टमी महोत्सव में दिल्ली से आये कलाकारों ने श्री राधा कृष्ण रूप धारण कर फूलों की होली खेलते हुए सभी का मन मोह लिया।
चेंबर आफ कामर्स रोडवेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि पेंट्स व्यापार संघ ने ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर एक मिसाल पेश की है। ऐसे आयोजनों में आपसी मुलाकात व परिजनों से मुलाकात हो जाती है, जो स्वस्थ्य समाज के लिये एक बेहतर कदम है। इस मौके पर मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कांवड़ मेले व आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान पेंट्स व्यापार संघ द्वारा दिये गये सहयोग के लिये पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

संस्थापक अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पेंट्स व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, अशोक माहेश्वरी, आशीष माहेश्वरी, संदीप अग्रवाल, नितिन गर्ग, अमित गोयल, मुदित गुप्ता, मनीष रस्तोगी,बृजेश गुप्ता, अजय सिंह, धीरेंद्र सिंह, राजेश गर्ग, बकुल मित्तल, सागर सिंघल आदि मौजूद रहे।