मेरठ के 27 अपराधी किये गये जिला बदर
मेरठ

मेरठ के 27 अपराधी किये गये जिला बदर

255 Views

मेरठ जिला प्रशासन ने उन अपराधियों पर कानून का शिकंजा कस दिया है जो जिले की शांति व्यवस्था के लिये खतरा बन गये हैं। पुलिस व प्रशासन ने ऐसे 27 अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। अंकुश उर्फ बवंडर, अनुराग सिवाच, दानिश, चिराग उर्फ घोलू, इंद्र उर्फ देव समेत ये 27 अपराधी अब जिले में प्रवेश नहीं कर पायेंगे। कोशिश करने पर इन्हें तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आदेश के बाद शहर से लेकर देहात तक अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बुधवार को एडीएम प्रशासन अमित सिंह द्वारा 27 अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है। जिला बदर की कार्रवाई का आदेश जारी होने के बाद अपराधियों में हड़कंप मच गया। एडीएम प्रशासन ने बताया कि देहात क्षेत्र से विभिन्न अपराधों में लिप्त 27 अपराधियों को जिला बदर किया गया है। जिसमें जिला बदर होने वालों में अंकुश उर्फ बवंडर, अनुराग सिवाच, दानिश, चिराग उर्फ घोलू, इंद्र उर्फ देव आदि मुख्य रूप से शामिल है।

उधर, मेरठ के एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि जिला बदर किये गये अपराधी जिले में पाये गये तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *