- सोमवार सुबह सीने में दर्द की हुई थी शिकायत
- हालात बिगड़ने पर कराया गया था भर्ती
- जनाजे की नमाज रात साढ़े दस बजे होगी
- चिश्ती पहलवान कब्रिस्तान में होगा दफिना
- राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं जैनुल
- मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष हैं रह चुके
मेरठ शहर काजी प्रोफेसर जैनुल साजिद्दीन का सोमवार सुबह इंतकाल हो गया। सोमवार की सुबह सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को ही उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से होली के चलते जुमे की नमाज ढ़ाई बजे पढ़ने की अपील की थी। उनके इंतकाल की सूचना पर लोग उनके पुरानी तहसील कोतवाली स्थित आवास पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। वह मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष रहे है। राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित जैनुल साजिद्दीन मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं। वह अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे। उनके छोटे भाई जैनुल राशिद्दीन नायब शहर काजी हैं। उनके जनाजे की नमाज सोमवार रात 10.30 बजे शहर जामा मस्जिद में होगी, उसके बाद ईदगाह शिवचौक स्थित चिश्ती पहलवान कब्रिस्तान में दफिना होगा।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/