“लेजेंड्स ऑफ म्यूज़िक”: शोभित विश्वविद्यालय में संगीत का उत्सव
मेरठ

“लेजेंड्स ऑफ म्यूज़िक”: शोभित विश्वविद्यालय में संगीत का उत्सव

Spread the love
33 Views

शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ में उस समय संगीत और जोश की लहर दौड़ गई जब कल्चरल हेरिटेज क्लब द्वारा भव्य कार्यक्रम “लेजेंड्स ऑफ म्यूज़िक” का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद त्यागी, प्रतिकूलपति प्रो. (डॉ.) जयानंद, स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टिट्यूशनल स्टडीज़ के निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार गोयल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के निर्णायक प्रो. (डॉ.) ज्योति शर्मा, तथा श्री अंकुर तोमर थे, जिन्होंने प्रतिभागियों की संगीत प्रतिभा और उत्साह की सराहना की।

प्रतियोगिता में सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंटल तथा यूनिवर्सिटी बैंड के साथ सोलो सिंगिंग जैसी विभिन्न श्रेणियाँ शामिल थीं। मंच संचालन सौरव सिंह और वंशिका जैन ने उत्साहपूर्वक किया और दर्शकों को कार्यक्रम से जोड़े रखा।

प्रतियोगिता के विजेता रहे: प्रथम पुरस्कार – निपुण राज,
द्वितीय पुरस्कार – आमिर, और तृतीय पुरस्कार – ओनेसिमस टीज। इस सफल आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने में छात्र संयोजकों प्रतीक तोमर और श्री कुणाल राणा, तथा संकाय संयोजक डॉ. सुरभी सरोहा का विशेष योगदान रहा। “लेजेंड्स ऑफ म्यूज़िक” एक शानदार सांस्कृतिक आयोजन रहा, जिसने शोभित विश्वविद्यालय की रचनात्मकता और सांस्कृतिक ऊर्जा को बखूबी दर्शाया।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/