बोर्ड की परीक्षा 16 से, नकलविहीन बनाने को लगेंगे सीसीटीवी
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

बोर्ड की परीक्षा 16 से, नकलविहीन बनाने को लगेंगे सीसीटीवी

Feb 14, 2023
15 Views
  • – 16 फरवरी से माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा शुरू
  • – परीक्षा को नकल विहीन बनाने को कमर कसी
  • – सभी परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी
  • – मोबाइल पर रहेगा पूर्णत प्रतिबंध-डीएम
  • – परीक्षा केंद्र के भीतर फोटोग्राफी नहीं होगी-डीएम
  • विषय वाले टीचर की उस दिन ड्यूटी नहीं-दीपक

16 फरवरी से शुरू हो रही माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिये विभाग के साथ ही पुलिस व प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसके लिये मेरठ जिले में बनाये गये 105 परीक्षा केंद्रों व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल, माचिस, कैलकुलेटर आदि ले जाना प्रतिबंधित होगा।

मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजन को लेकर बैठक की गई। जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, निर्विवादित व नकलविहीन रूप से सम्पन्न कराई जायेगी। जो भी कक्ष निरीक्षक परीक्षा केन्द्र पर अनुपस्थित पाया जायेगा उसका वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी। सभी परीक्षा केन्द्रो व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल, माचिस, कैलकुलेटर आदि ले जाना प्रतिबंधित होगा।
डीएम ने कहा कि कक्ष निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थी ने अपनी कापी में रोल नंबर व अन्य विवरण ठीक प्रकार से भरे है, उसके बाद ही कक्ष निरीक्षक अपने हस्ताक्षर करे। जिस विषय की परीक्षा होगी उस दिन उस विषय के अध्यापक की डयूटी नहीं लगायी जायेगी। परीक्षा केन्द्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि मेंं धारा 144 लागू रहेगी इसलिए परीक्षा केन्द्र व उसके आसपास भीड इकट्ठी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देशित किया। परीक्षा केन्द्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन भी किया जायेगा।
बता दें कि 16 फरवरी से 04 मार्च तक माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा होगी। इसमें जनपद मेरठ में 85761 परीक्षार्थी 105 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जनपद में 09 जोनल, 21 सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा हर परीक्षा केन्द्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
बैठक में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष सर्तकता बरते। उन्होने परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करने दिया जाये। किसी भी मीडिया को परीक्षा केन्द्र के अंदर फोटो खिचने की अनुमति नहीं होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में कुल 43399 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 42362 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 85761 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। प्रत्येक केन्द्र पर एक केन्द्र व्यवस्थापक, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा एक बाहरी मजिस्ट्रेट होगा। तीनो की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा जिसकी एंट्री भी की जायेगी।
इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेरठ ओजस्वी राज, सहित अन्य अधिकारी व विद्यालयों से आये व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *