राष्ट्रीय

सवाल पूछने पर खिसाये बाबा रामदेव, बोले नहीं बताता, क्या मेरी पूंछ पाड़ेगा

Mar 31, 2022
16 Views
  • पेट्रोल डीजल रेट में दस दिन में नौ बार इजाफा
  • दस दिन में 6 रू.40 पैसे बढ़ चुके हैं दाम
  •  महंगे तेल ने लोगों का तेल निकाला, महंगाई में तड़का
  • बाबा रामदेव अब नहीं चाहते उनसे ऐसे सवाल किये जायें
  • पत्रकार को जबरन बैठाने की कोशिश करते नजर आये रामदेव
  • आसपास के खिसयाये लोग भी नहीं चाहते थे असहज स्थिति
  • बाबा बोले- मैं तेरे हर सवाल का जवाब देने के लिये बाध्य हूं तू ठेकेदार है ? 


पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार इजाफा जारी है। पिछले दस दिन में नौ बार आज भी पेट्रोल डीजल के रेट ने महंगाई में तड़का मार दिया। देश के अधिकांश राज्य अब ऐसे हो गये हैं जहां पेट्रोल की कीमत सौ रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो  गयी है। इस बीच, कभी तीस रूपये प्रति लीटर का पेट्रोल देने वाली सरकार बनाने का प्रलोभन देने वाले बाबा रामदेव अब इससे जुड़े सवाल पर न सिर्फ खिसिया जा रहे हैं बल्कि यह हिदायत भी देने से पीछे नहीं हट रहे हैं कि उनसे ऐसे सवाल न पूछे जायें। दरअसल, हरियाणा के करनाल जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकार ने  बाबा रामदेव से उनकी उस टिप्पणी को लेकर सवाल किया था, जो उन्होंने 2014 से पहले मोदी सरकार के समर्थन में दी थी। 

विस्तार से देखिये 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *