अरुण शुक्ला जूनियर क्रिकेट में करण क्रिकेट अकादमी रेड ने 94 रन से अपना पहला मैच जीत लिया।
करण पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे 16 अरुण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए जूनियर टीमों के बीच मैच में टॉस करण क्रिकेट अकादमी रेड ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। करण अकादमी रेड की 19 ओवर में 133 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। नकुल 32 और युवराज ने 21 रन बनाए। बॉलिंग ऋतुराज, जय ने 2_2 व अभिषेक ने तीन अर्पित को एक विकेट मिले।
इस के बाद करण पब्लिक स्कूल ब्लू 12.3 ओवर में 103 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। वंश ने 25 रन और यश ने 31 रन बनाए। बॉलिंग में आकाश यादव ने तीन, नकुल व मनीष को दो वह नकुल और भानु को एक-एक विकेट मिले।
आज मुख्य अतिथि रजनीश कौशल ने परिचय प्राप्त किया। नकुल को बेस्ट बैट्समैन और आकाश यादव को बेस्ट बॅालर प्राइज मुख्य अतिथि रजनीश कौशल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सुशील त्यागी, गोल्डी वर्मा, अरमान अंसारी, असद अंसारी, आशु मलिक आदि उपस्थित रहे। आयोजन सचिव अतर अली ने बताया कल लीग का जूनियर ग्रुप में मैच खेला जाएगा।