राधा गोविंद मंडप में इस्कॉन मंदिर, शास्त्री नगर ने किया राधाष्टमी महोत्सव
मेरठ

राधा गोविंद मंडप में इस्कॉन मंदिर, शास्त्री नगर ने किया राधाष्टमी महोत्सव

Spread the love
456 Views
  • बरसाने वाली राधा रानी का असली प्राकट्य स्थान है रावल गांव – अक्रूर प्रभु
  • जब तक कृष्ण सामने नहीं आए तब तक राधा रानी ने नहीं खोली अपनी आंखें – अक्रूर प्रभु
  • राधा पूर्ण शक्ति कृष्ण पूर्ण शक्ति मान- अक्रूर प्रभु
  • कृष्ण की लादिनी शक्ति का प्राकट्य हैं श्रीमती राधा – अक्रूर प्रभु
  • हरे कृष्ण महामंत्र में हरे का मतलब है राधा- अक्रूर प्रभु

राधा गोविंद मंडप में इस्कॉन मंदिर, शास्त्री नगर द्वारा राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें भगवान के सुंदर श्रृंगार के साथ फूल बंगला सजाया गया, तुलसी आरती के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। पंचामृत अभिषेक व महाआरती में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी , सभी भक्तों ने हरे कृष्ण महामंत्र पर नृत्य किया ।

इस मौके पर भगवान को 108 भोग लगाए गए व श्रीमती राधा रानी की कथा अक्रूर प्रभुजी द्वारा की गई। अक्रूर प्रभु जी ने कहा कि बरसाने वाली राधा रानी का असली प्राकट्य स्थान है रावल गांव जहां आज भी श्रीमती राधा रानी का एक भव्य मंदिर है।
जब तक कृष्ण सामने नहीं आए तब तक राधा रानी ने नहीं खोली अपनी आंखें। इस दौरान  कई मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।


कार्यक्रम में अर्जुन दास, सभ्यसाची दास, संजीव सिंहवाल, मनीष राणा, अखिलातमा बलदेव दास , स्कंध पुराण दास, संजय दास, अशोका कृष्णा दास, जगन्निवास कृष्णा दास व विपुल सिंघल , अंकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *