IPL 2021 : Shreyas Iyer के लिए Playing 11 में जगह बनाना होगा बेहद मुश्किल, इन खिलाड़ियों से मिलेगी तगड़ी चुनौती ।।
स्पोर्ट्स

IPL 2021 : Shreyas Iyer के लिए Playing 11 में जगह बनाना होगा बेहद मुश्किल, इन खिलाड़ियों से मिलेगी तगड़ी चुनौती ।।

72 Views
  • तीन नंबर पर हैं तगड़े दावेदार

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से के लिए श्रेयश अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स में वापसी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ने हालांकि साफ कर दिया है कि अय्यर की वापसी के बावजूद टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में रहेगी. इतना ही नहीं पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में जगह दिलाने वाले अय्यर का प्लेइंग 11 में खेलना भी तय नहीं है । मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई लिमिटिड ओवर सीरीज में श्रेयश अय्यर का कंधा चोटिल हो गया था. इस चोट से उबरने में अय्यर को करीब चार महीने का वक्त लगा. इस दौरान अय्यर को ना सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी गंवानी पड़ी बल्कि उन्हें इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली । अय्यर की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन पर कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत की अगुवाई में आठ में से 6 मुकाबले जीत चुकी है और उसका प्लेऑफ में जाना लगभग तय नज़र आ रहा है. दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 14 के पहले हाफ में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई है । अय्यर को नंबर तीन पर जगह बनाने के लिए स्टीव स्मिथ से टक्कर का सामना करना होगा. रिकी पोंटिंग स्मिथ में बेहद विश्वास दिखा रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के पास नंबर तीन के लिए हेटमायर और स्टोइनिस जैसे विकल्प भी हैं. ऋषभ पंत के लिए नंबर चार पूरी तरह से फिक्स है. अय्यर नंबर चार से नीचे बल्लेबाजी करने के लिए नहीं जाने जाते हैं । चूंकि श्रेयश अय्यर 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं इसलिए दिल्ली कैपिटल्स शायद अपनी शुरुआती मैचों में उन्हें जगह देने के रिस्क से बच सकता है. प्लेऑफ में जगह पक्की होने के बाद हालांकि श्रेयश अय्यर को हालांकि प्लेइंग 11 में जगह आराम से मिल सकती है ।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *