सिंघु बॉर्डर के किसानों को AAP की ओर से फ्री वाईफाई, कनेक्टिविटी की समस्या हुई खत्म ।।
BREAKING देश-विदेश राष्ट्रीय

सिंघु बॉर्डर के किसानों को AAP की ओर से फ्री वाईफाई, कनेक्टिविटी की समस्या हुई खत्म ।।

Dec 31, 2020
16 Views

पिछले 36 दिनों से किसान सिंघु बॉर्डर पर टिके हुए हैं. जहां उन्हें दिल्ली की कड़के की ठंड के साथ-साथ बाकी कई चीजों की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है, जिनमें से एक है नेटवर्क की समस्या. लेकिन अब सिंघु बॉर्डर पर वाईफाई की व्यवस्था हो गई है. सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में डटे किसान भी अब अपने परिजनों से बातचीत कर सकेंगे. सिंघु बॉर्डर पर अब कई जगहों पर फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट लगवाए गए हैं । बीते दिनों ही किसानों ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से नेटवर्क की समस्या की शिकायत की थी. तभी केजरीवाल सरकार ने किसानों को फ्री वाईफाई की सुविधा देने का एलान किया था. किसानों की शिकायत के आधार पर कमजोर नेटवर्क वाली जगहों की पहचान की गई, उसके बाद वहां वाईफाई लगाने की शुरुआत की गई है । आजतक ने फ्री वाई-फाई सुविधा पर कई किसानों से बातचीत की. यहां मौजूद किसानों ने कहा, ”इस वक्त हम अपने घर पर बातें कर पा रहे हैं. हम केजरीवाल सरकार को धन्यवाद देते हैं, अब आराम से इन इलाकों में भी बातचीत हो सकेगी. कुछ किसानों ने यह भी कहा कि चार्जिंग की समस्या हो रही थी, इसलिए चार्जिंग पोर्ट भी कई जगहों पर लगाए गए हैं, किसानों का कहना है कि मोबाइल डिस्चार्ज होकर बंद जाते थे, अब पोर्टेबल चार्जिंग पॉइंट्स लगा दिए गए है. कई जगहों पर ये सुविधा खुद किसान संगठनों ने दिया है.”जालंधर से आए एक किसान ने फ्री वाई-फाई सुविधा को लेकर आज तक को बताया कि फ्री वाई-फाई के जरिए हम लोगों को सुविधा दी गई है. यहां पर दो तरीके से वाईफाई लगे हुए हैं. कुछ किसान संगठनों ने भी अपने खुद के वाईफाई लगाएं हैं तो कुछ जगहों पर केजरीवाल सरकार की तरफ से सुविधा दी गई है. लोग अब यहां पर भी वीडियो कॉल के माध्यम से अपने घरों पर बात कर रहे हैं, पहले सिंघु बॉर्डर पर इस तरह की कनेक्टिविटी नहीं थी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *