शाह का मिशन तमिलनाडु, AIADMK करेगी राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई की मांग ।।
दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश

शाह का मिशन तमिलनाडु, AIADMK करेगी राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई की मांग ।।

Nov 22, 2020
20 Views

तमिलनाडु में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है. ऐसे में बीजेपी की निगाहें अब तमिलनाडु पर हैं, जहां पार्टी के राजनीतिक आधार को मजबूत करने के लिए शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं. बीजेपी की ‘वेल यात्रा’ को मजबूत करने के साथ विभिन्न विषयों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अमित शाह चर्चा करेंगे. वहीं, राज्य की सत्ता पर काबिज AIADMK केंद्रीय गृह मंत्री के सामने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने का मुद्दा उठाएगी । अमित शाह शनिवार को तमिलनाडु पहुंचेंगे, जहां वो प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों और कोर कमेटी को भी संबोधित करेंगे. साथ ही पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात और चुनावी एजेंडे पर मंथन करेंगे. बीजेपी ने छह नवंबर से राज्य स्तर पर वेल यात्रा निकालने की कोशिश की थी, लेकिन राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए इस पर रोक लगा दी है, इसे लेकर भी अमित शाह पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे ।वहीं, अमित शाह के दौर पर AIADMK की भी नजर है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का मुद्दा AIADMK प्रदेश में अपने सभी कार्यक्रमों में उठा रही है. ऐसे में तमिलनाडु सरकार में मंत्री जय कुमार से पत्रकारों ने सवाल किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे या नहीं. इस सवाल के जवाब में जय कुमार ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ई पलानीसामी दिल्ली गए थे, तब भी हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी सातों दोषियों की रिहाई के लिए आग्रह किया था. इस मुद्दे को हम लगातार उठा रहे हैं और गृह मंत्री से भी कहेंगे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *