राजस्थान में ढाई करोड़ के जेवरात की लूट का मास्टर माइंड था CISF का बर्खास्त दरोगा, गिरफ्तार ।।
BREAKING देश-विदेश

राजस्थान में ढाई करोड़ के जेवरात की लूट का मास्टर माइंड था CISF का बर्खास्त दरोगा, गिरफ्तार ।।

Nov 30, 2020
20 Views

राजस्थान अलवर के भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक ने नेशनल हाईवे पर हुई ढाई करोड़ के जेवरात की लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी और खरीदार सहित पांच को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से करीब दो करोड़ 25 लाख के लूटे गये जेवरात भी बरामद कर लिये हैं. पुलिस ने लूट के मास्टर माइंड सीआईएसएफ के बर्खास्त दरोगा को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 10 नवंबर की रात 9 बजे करोल बाग दिल्ली से प्रमोद कुमार सैनी विनायक एयर पार्सल कोरियर कंपनी का पार्सल लेकर रोडवेज बस में जयपुर के लिए रवाना हुआ था. सुनियोजित तरीके से उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पुलिस के सामने लूट की कहानी रची. पुलिस ने बताया कि धौला कुआं दिल्ली के पास सीआईएसएफ का बर्खास्त दरोगा पवन जाट के दो साथी कमलदीप उर्फ धोलिया और मोहित रोडवेज बस में चढ़ गये. रोडवेज बस के पीछे पीछे कार में पवन जाट अपने दूसरे साथी दीपक के साथ चल रहा था । पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर टोल के पास नीमराणा इलाके में देवनारायण होटल के पास से रोडवेज बस को ओवरटेक कर पवन ने अपनी गाड़ी को साइड में लगाया. इसी जगह बस में बैठे कमलदीप और मोहित जाट ने बस को योजनाबद्ध तरीके से रुकवा लिया. बस में सवार प्रमोद कुमार सैनी को पार्सल के साथ बस से नीचे उतारकर कार में बिठा लिया गया. आरोपियों ने कार में पार्सल में रखे ढ़ाई करोड़ के सोने के जेवरातोंं का आपस में बंटवारा किया, इसके बाद रास्ते में प्रमोद कुमार सैनी को एक स्थान पर फेंका और मौके से फरार हो गये ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *