यूपी पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी का ब्लूप्रिंट, गांव-गांव में शुरू हुई जीत की जद्दोजहद ।।
उत्तर प्रदेश देश-विदेश

यूपी पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी का ब्लूप्रिंट, गांव-गांव में शुरू हुई जीत की जद्दोजहद ।।

Jan 7, 2021
14 Views

त्तर प्रदेश के कॉपरेटिव चुनाव में सपा का सियासी वर्चस्व पूरी तरह से समाप्त करने के बाद बीजेपी पंचायत चुनाव में जीत का परचम फहराने की कवायद में है. सूबे में पंचायत चुनाव की हलचल तेज होते ही बीजेपी पूरी गंभीरता के साथ मैदान में डट गई है. 2022 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जाने वाले इन चुनावों में सत्ताधारी दल बीजेपी पहली बार पूरी तैयारी के साथ यूपी पंचायत चुनाव में शिरकत करने जा रही है. पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रदेश में छह प्रभारी नियुक्त किए हैं. बीजेपी प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर पश्चिम यूपी क्षेत्र, गोविन्द नारायण शुक्ला को प्रदेश मुख्यालय, अश्वनी त्यागी को ब्रज, अमरपाल मौर्य को अवध, सुब्रत पाठक को काशी, अनूप गुप्ता को गोरखपुर, प्रियंका सिंह रावत को कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र की कमान संभालेंगी. ये स्थानीय स्तर पर राजनैतिक व सामाजिक स्थिति का आकलन करने के लिए सात से 17 जनवरी तक जिले स्तर पर समन्वय बैठक शुरू कर रहे हैं. इस बैठक के जरिए पंचायत चुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश भी पार्टी करेगी. बीजेपी की जिलवार बैठक के जरिए प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने का मंत्र देंगे. इस दौरान समाज के गणमान्य जनों व सभी जाति वर्ग के लोगों से संपर्क और संवाद करने की बीजेपी ने रणनीति बनाई है. बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से मिलेंगे और उन्हें मोदी सरकार के छह साल के कार्यकाल की उपलब्धियों और योगी सरकार की चार साल की योजनाओं से अवगत कराएंगे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *