बागपतः गेहूं बुआई को लेकर यूपी-हरियाणा के किसान आमने-सामने ।।
देश-विदेश मेरठ आस-पास राष्ट्रीय

बागपतः गेहूं बुआई को लेकर यूपी-हरियाणा के किसान आमने-सामने ।।

Nov 23, 2020
27 Views

जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में गेहूं बुआई को सोमवार को यमुना खादर में यूपी-हरियाणा सीमा विवाद चलते दोनों राज्यों के किसान आमने-सामने हो गए। बागपत के टांडा गांव के किसानों का आरोप है कि पानीपत जनपद के खोजकीपुर गांव के किसान उनकी फसल पर जबरन कब्जा कर गेहूं की फसल की बुआई कर रहे हैं। टांडा गांव के युनूस, धर्मवीर, सोनू, तासीन, देशपाल आदि किसानों ने बताया कि कोर्ट के फैसले के बाद विवादित भूमि उन्हें मिल चुकी है, जिसके बाद हरियाणा प्रशासन ने विवाद में हस्तक्षेप करना छोड़ दिया है । रविवार को खोजकीपुर गांव के किसानों की झूठी शिकायत पर छपरौली थाना क्षेत्र की टांडा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपन खेतों में गेहूं की फसल की बुआई कर रहे इश्तखार पुत्र अकबर और सरताज पुत्र इलियास को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए जबरन टांडा पुलिस चौकी पर ले गए। जिसके बाद सूचना पर खोजकीपुर गांव के काफी किसान पानीपत जनपद के बापौली कोतवाली पुलिस के साथ टांडा पुलिस चौकी पर पहुंचे और पुलिस दोनों किसानों को अपने साथ बापौली कोतवाली ले गई । किसानों ने पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोनों किसानों को छुड़वाने और पुलिस की भूमिका की जांच करने की मांग की है। इस मामले में सीओ आलोक सिंह ने बताया कि घटना की छपरौली पुलिस से जानकारी लेकर जांच की जाएगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *