नोएडा में ड्राई फ्रूट्स की फर्जी ट्रेडिंग कंपनी खोलकर करोड़ों की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार ।।
दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश

नोएडा में ड्राई फ्रूट्स की फर्जी ट्रेडिंग कंपनी खोलकर करोड़ों की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार ।।

Jan 12, 2021
18 Views

नोएडा पुलिस ने ड्राई फ्रूट्स के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों ओम प्रकाश जांगीड़ और मोहित गोयल को नोएडा सेक्टर-50 से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से ऑडी, इनोवा गाड़ी, 60 किग्रा ड्राई फ्रूट्स के सैंपल व अन्य जरूरी कागजात बरामद हुए हैं. इन लोगों ने सेक्टर-62 के कोरेंथम बिल्डिंग में दुबई ड्राई फ्रूट्स नाम से एक फर्जी कंपनी खोल रखी थी. ओम प्रकाश इस कंपनी का एमडी और मोहित इसका प्रमोटर था. बताया जा रहा है कि मोहित गोयल पूर्व में रिंगिंग बेल कंपनी बनाकर 251 रुपये में एंड्रॉयड मोबाइल बेचने के नाम पर भी लोगों से ठगी के आरोप में जेल जा चुका है.पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक गैंग ने ड्राई फ्रूट्स खरीदकर देश भर के एक हजार से ज्यादा थोक विक्रेताओं को ठगी का शिकार बनाया है. इन लोगों से 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई है. यह ठगी दुबई ड्राई फ्रूट्स नाम से फर्जी कंपनी खड़ी करके अंजाम दी गई है. आरोपियों ने नोएडा और गुरुग्राम में चार अलग-अलग नामों से फर्जी कंपनी बनाकर ड्राई फ्रूट्स खरीदे और उनके पैसे नहीं दिए. इस मामले में अभी 12 आरोपी फरार हैं. ये लोग नोएडा में कंपनी बनाकर ठगी कर रहे थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *