दिल्ली में किसानों ने कई टोल प्लाजा को कराया फ्री, दिल्ली कूच की अपील के बाद बढ़ी सुरक्षा ।।
देश-विदेश मेरठ आस-पास राष्ट्रीय

दिल्ली में किसानों ने कई टोल प्लाजा को कराया फ्री, दिल्ली कूच की अपील के बाद बढ़ी सुरक्षा ।।

Dec 25, 2020
13 Views

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने अपना प्रदर्शन तेज कर दिया है. आज टोल को फ्री करवाया जा रहा है. हरियाणा के कई टोल प्लाजा पर किसानों ने डेरा जमा लिया है और टोल को फ्री कर दिया गया है. गौरतलब है कि 25, 26 और 27 दिसंबर को किसानों की तरफ से टोल फ्री करने का ऐलान किया गया था । हरियाणा के जींद में किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री करा दिया है. जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खटकड़ गांव के टोल प्लाजा के बैरियर को उठा दिया गया है. किसी भी आने-जाने वाले से टोल नहीं लिया जा रहा है. इसके अलावा झज्जर-रोहतक नेशनल हाईवे पर डीघल टोल को किसानों ने सुबह नौ बजे से फ्री करवा दिया । साथ ही सोनीपत में एनएच 44 पर स्थित मुरथल टोल को किसानों ने फ्री करवा दिया है. इसके अलावा जगह-जगह पर किसान संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है और टोल प्लाजा को फ्री करवाया जा रहा है. माना जा रहा है कि टोल प्लाजा फ्री होने से एनएचएआई को करोड़ों रुपये की चपत लग सकती है । लुधियाना में रिलायंस के एक पेट्रोल पंप को किसानों ने घेर लिया है. शहर के पॉश इलाके दुगरी में स्थित इस पेट्रोल पंप से किसी को भी पेट्रोल या डीजल डलवाने नहीं दिया जा रहा. वहां बैठे किसानों के मुताबिक, दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों की उन्हें चिंता है और उन्हीं के समर्थन में उन्होंने यह कदम उठाया है । प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र की सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान ढूंढ लेना चाहिए. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि किसानों के लिए हम ढेर सारी वस्तुएं लेकर बॉर्डर पर तो जा रहे हैं. हम अपने शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि केंद्र सरकार पर दबाव डाला जा सके ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *