जेवर एयरपोर्ट का झांसा दे बसा रहे थे कॉलोनी, यमुना प्राधिकरण ने गिराईं अवैध इमारतें ।।
BREAKING देश-विदेश

जेवर एयरपोर्ट का झांसा दे बसा रहे थे कॉलोनी, यमुना प्राधिकरण ने गिराईं अवैध इमारतें ।।

Jan 7, 2021
12 Views

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट का झांसा देकर आम आदमी से ठगी कर रहे कॉलोनाइजर और बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई की है । एक्शन के तहत एक्सप्रेसवे के टप्पल इलाके में बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इन कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. अधिकारियों ने साथ ही लोगों से अपील की है कि यमुना प्राधिकरण के नाम पर अगर कोई भूखंड बेचने का दावा करता है तो उसकी तत्काल जानकारी दें. प्राधिकरण ऐसे जालसाजों पर कठोर कार्रवाई करेगा.
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस वे के टप्पल कस्बे के पास अवैध रूप से एक कॉलोनी बसाई जा रही थी. इसका प्रचार यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आधार बनाकर किया जा रहा था. कॉलोनाइजर और बिल्डर दावा कर रहे थे कि यह कॉलोनी पूरी तरह अप्रूव है. यहां पर जमीनों को महंगे भाव में बेचा जा रहा था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *