केरल में सिस्टर अभया मर्डर केस के दोषी पादरी और नन को उम्रकैद की सजा ।।
BREAKING देश-विदेश

केरल में सिस्टर अभया मर्डर केस के दोषी पादरी और नन को उम्रकैद की सजा ।।

Dec 23, 2020
17 Views

केरल के चर्चित सिस्टर अभया मर्डर में दोषी पाए गए दोनों लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. तिरुवनंतपुरम में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी पाए गए फादर थॉमस कोट्टूर और सिस्टर सेफी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. दोनों को सिस्टर अभया का कत्ल करने और उसके बाद सबूत मिटाने जैसी गंभीर धाराओं में 22 दिसंबर को 28 साल बाद दोषी पाया गया है । चर्चा बटोरने वाली इस खौफनाक वारदात को पादरी थॉमस कोट्टूर ने नन सेफी के साथ मिलकर 1992 के मार्च महीने में अंजाम दिया था. दरअसल, कोट्टायम के कॉन्वेंट (ननों के आश्रम) में सिस्टर अभया ने फादर थॉमस और सिस्टर सेफी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिसके चलते फादर ने सिस्टर के ऊपर हमला कर दिया था. इस हमले में वो बेहोश हो गई थीं जिसके बाद फादर थॉमस ने सिस्टर सेफी और एक अन्य के साथ मिलकर सिस्टर अभया को कॉन्वेंट के ही कुएं में फेंक दिया था. 7 मार्च 1992 को सिस्टर अभया का शव बरामद किया गया था. उनकी उम्र 21 साल की थी । फादर थॉमस और सिस्टर सेफी ने मिलकर इस मर्डर को सुसाइड साबित करने की साजिश रची थी. शुरुआती केस में स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच ने भी इसी एंगल से केस की जांच की थी और फाइल क्लोज कर दी थी. हालांकि, बाद में जब सीबीआई के पास जांच गई तो धीरे-धीरे परतें खुलती चली गईं और 2008 में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *