किसान संगठनों संग मोदी सरकार बातचीत को तैयार, कृषि मंत्री बोले- किसानों का अहित नहीं होगा ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश देश-विदेश

किसान संगठनों संग मोदी सरकार बातचीत को तैयार, कृषि मंत्री बोले- किसानों का अहित नहीं होगा ।।

Nov 27, 2020
14 Views

कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मोदी सरकार बातचीत के लिए तैयार है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर हमने चर्चा की है. दो बार बातचीत हुई है. एक बार अधिकारी लेवल पर और एक बार मैं खुद चर्चा में शामिल था हमने सरकार की तरफ से 3 दिसंबर को पुनः चर्चा के लिए उन्हें आमंत्रित किया है । कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि, ”मैं अपील करना चाहूंगा कि सर्दी का मौसम है. बीट का समय है. किसान आंदोलन का रास्ता छोड़कर चर्चा करें. हमने अपने तरफ से निमंत्रण दिया हुआ है. जब तक मोदी जी प्रधानमंत्री हैं तब तक किसानों का अहित नहीं हो सकता है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसानों से अपील करता हूं कि किसान संगठन चर्चा में शामिल हों और बातचीत कर समस्या का हल निकालें । कृषि मंत्री ने कहा कि 3 दिसंबर को चर्चा के लिए किसान यूनियन की तरफ से जो जवाब आएगा या कोई प्रस्ताव आएगा बातचीत के लिए तो उस पर हम विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि एमएसपी अब भी है और आगे भी रहेगी. किसान चाहें तो वह तुलना कर सकते हैं कि कांग्रेस के शासनकाल में और मोदी के शासनकाल में किसानों के लिए क्या हुआ है । कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बिल पर बात करने के लिए राहुल गांधी को कोई नैतिक अधिकार नहीं है. वह झूठ बोलने में माहिर हैं. वह पहले अपनी घोषणापत्र से मुकरे फिर बात करें. उन्होंने कहा कि हमें राहुल गांधी की सलाह की जरूरत नहीं है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *