लखनऊ एयरपोर्ट पर तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, जा रहा था मुंबई ।।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर देसी तमंचे और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया युवक लखनऊ से मुंबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. एयरपोर्ट पर युवक के पास देसी तमंचा और कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया.एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. युवक से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में युवक ने कहा है कि तमंचा और कारतूस कहां से आया, इसकी जानकारी उसे नहीं है । जानकारी के मुताबिक लखनऊ के एक अपार्टमेंट में किराए पर रहने वाले दिव्यांश तिवारी नाम के युवक को एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई जाना था. एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ने के लिए वह चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा था. बोर्डिंग पास लेने के बाद एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने से पहले जब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने बैग की जांच की तो उसमें कुछ संदिग्ध मिला । सीआईएसएफ के जवानों ने जब गहनता से बैग की तलाशी ली तो देसी तमंचा और दो कारतूस मिले. सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत युवक को पकड़ लिया और उसे लोकल थाने की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. युवक के पास तमंचा कहां से आया, पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है ।।