बीजेपी मिशन असम: Amit Shah बोले- Congress राज्य का विकास नहीं कर सकती ।।

असम में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले बीजेपी नई योजनाओं से मततदाताओं में पैठ बढ़ाना चाहती है. आज गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के लिए राज्य आए हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी चुनाव की रणनीति तय कर रही है. गुवाहटी में लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा- असम में विकास को नई गति मिली रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की शुरूआत हुई है ।