पुणे में महिला से बलात्कार की कोशिश, विरोध करने पर निकाल ली महिला की आंख ।

पुणे से एक ऐसी वारदात सामने आई है जो महाराष्ट्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ढेरों सवाल खड़े करती है. रात के अंधेरे में पहले एक महिला से बलात्कार की कोशिश की जाती है और जब महिला विरोध करती है तो तेज धारदार हथियार से उसकी आंख निकाल ली जाती है. बुधवार की रात पीडित महिला शौच के लिए गई थी. रात के करीब 9 का वक्त रहा होगा. किसी ने उसे पीछे से दबोचा और जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला ने विरोध किया और शोर मचाने लगी, जिसके बाद बलात्कार की कोशिश करने वाले ने हमला कर दिया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 307 और 354 मामला के तहत ममाला दर्ज किया है ।।