जब नीतीश ने पत्रकारों से कहा-रूपेश के हत्यारों का उन्हें पता है तो वह ही बता दें

पटना: बिहार की राजधानी पटना इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड ने सीएम नीतीश कुमार की परेशानी बड़ा रखी हैं। तीन दिन बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसके चलते सीएम पर भी बराबर चौतरफा हमले हो रहे हैं। तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया है कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार संभल नहीं रहा है। ऐसे में पत्रकारों के सवालो से सीएम एकाएक ही झल्ला भी गये। उन्होंने सवाल का जवाब तो नहीं दिया अलबत्ता यह जरूर कर दिया कि यदि रूपेश के हत्यारों का उन्हें पता है तो वह ही बता दें।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हर हत्या के पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है। स्पेशल टीम इसकी जांच कर रही है। रूपेश के हत्यारे नहीं बचेंगे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को रूपेश सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर और नेताओं के गमगीन परिवार से मिलकर सांत्वना देने का सिलसिला जारी है। इस घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है, और एसटीएफ को भी लगाया गया है.