गाजियाबाद हादसा में सीएम योगी ने मांगी जांच रिपोर्ट, जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई ।।

गाजियाबाद के मुरादनगर में दर्दनाक हादसा हुआ है. अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट की छत गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मलबे से अब तक 38 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है । इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है. सीएम ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए. जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना में मृतकों के आश्रितों को ₹02-02 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही मण्डलायुक्त, मेरठ एवं ADG, मेरठ जोन को घटना के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं ।।