एक्शन में नीतीश सरकार, एक साथ 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, 85 बर्खास्त ।।

बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने के आरोप में 85 पुलिस कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. साथ ही 644 पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई भी की गई. जिन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है उनके खिलाफ शराबबंदी कानून का उल्लंघन, बालू खनन के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने और भूमि विवाद जैसे मामलों में उगाही करने का साक्ष्य मिला था ।