आंध्र प्रदेश में सेना का मेजर बताकर शादी के नाम पर 17 लड़कियों को दिया झांसा, ठगे 6.61 करोड़ रुपये ।।
देश-विदेश राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश में सेना का मेजर बताकर शादी के नाम पर 17 लड़कियों को दिया झांसा, ठगे 6.61 करोड़ रुपये ।।

Nov 22, 2020
17 Views

शादी के नाम पर धोखाधड़ी के कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन यह मामला काफी रोचक है। एक व्यक्ति ने एक नहीं, कुल 17 परिवरों को को झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया। मामला आंध्र प्रदेश का है। 42 वर्ष के एक शख्स ने खुद को भारतीय सेना के मेजर बताते हुए 17 परिवारों का शादी का प्रस्ताव दिया और उनसे छह करोड़ रुपए ठग लिए। आरोपी को हैदराबाद से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है । स्थानीय पुलिस कु मुताबिक, मुदावथ श्रीनू नाइक उर्फ ​​श्रीनिवास चौहान, जो प्रकाशम जिले के मुंडलामुरु मंडल के केलामपल्ली गांव का रहने वाला है, ने शादी के बहाने कथित तौर पर 17 महिलाओं को धोखा दिया। इनके परिवारों से उसने 6.61 करोड़ रुपये ऐंठ लिए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *