वर्ल्ड कप फुटबॉल के उद्घाटन में ज़ाकिर नायक के कतर पहुंचने से उठे सवाल
खास खबर देश-विदेश

वर्ल्ड कप फुटबॉल के उद्घाटन में ज़ाकिर नायक के कतर पहुंचने से उठे सवाल

53 Views

कतर में चल रहे वर्ल्ड कप फुटबॉल के उद्घाटन के लिए भारत से ज़ाकिर नायक को आमंत्रित किया गया। लेकिन इस्लामी प्रचारक जाकिर नायक के वहां पहुंचने की खबरों के बाद सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।

अभी तक कतर ने आधारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की कि उन्होंने ज़ाकिर नायक को वर्ल्ड कप फुटबॉल के उद्घाटन में आमंत्रित किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर जाकिर नायक के कतर पहुंचने की चर्चाएं तेज हो रही हैं। कतर के सरकारी स्पोर्ट्स चैनल अलकास के प्रेजेंटर अलहाजरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ” शेख ज़ाकिर नायक इस वक्त कतर में है और वह पूरे वर्ल्ड कप के दौरान धार्मिक लेक्चर देंगे। कुछ और ट्वीट के जरिए भी यह जानकारी मिली है कि जाकिर नायक इस वक्त कतर में मौजूद है।

बता दें जाकिर नायक भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और हेट स्पीच के मामले में अभियुक्त हैं, शायद इसलिए ही उनके कतर पहुंचने पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि इससे भारत और पत्र के संबंध प्रभावित होंगे। वहीं विदेश मंत्रालय की ओर से इसपर अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जाकिर नायक के कतर में होने से जुड़े सवाल पर सतर्क प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुझे यकीन है कि “भारत ने इस मामले को उठाया है और आगे भी उठाएगा” ज़ाकिर नायक मलेशियाई नागरिक है शायद इसलिए ही उन्होंने उन्हें बुलाया है। इसी के साथ बीजेपी प्रवक्ता सावियो रोड्रिगेज ने भारत सरकार से वर्ल्ड कप के बहिष्कार की मांग की है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा है “कि दुनिया आतंकवाद से संघर्ष कर रही है उस समय जाकिर नायक को नफरत फैलाने का मौका क्यों दिया जा रहा है”। इन सब सवालों के बीच सवाल यह उठता है कि ज़ाकिर नायक के कतर पहुंचने की खबरों से भारत को इतना एहसास क्यों हो रहा है?
बता दे जाकिर नायक पर भारत और बांग्लादेश में नफरत फैलाने और चरमपंथ को बढ़ावा देने के मामले में केस दर्ज है। हालांकि जाकिर नायक बाद में मलेशिया चले गए और अब वो वही के नागरिक हैं। लेकिन मलेशिया में भी जाकिर नायक की हेट स्पीच, विध्वंसक कार्रवाई और मनी लेंडिंग के आरोप में भाषण देने पर रोक लगा दी गई है।
इसी के साथ जिस पीस टीवी नेटवर्क पर जाकिर नायक का भाषण प्रसारित होता है। उस टीवी नेटवर्क पर भारत बांग्लादेश कनाडा श्रीलंका और ब्रिटेन में रोक लगा दी गई है।

https://www.facebook.com/groups/480505783445020/?ref=share&mibextid=NSMWBT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *