IND vs AFG : रोहित शर्मा के रिटायर्ड हर्ट होने पर क्या बोले राहुल द्रविड़ ?
स्पोर्ट्स

IND vs AFG : रोहित शर्मा के रिटायर्ड हर्ट होने पर क्या बोले राहुल द्रविड़ ?

189 Views

भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा दिया. इस मैच के फैसला सुपर ओवर में हुआ. स्कोर टाई होने के बाद पहली बार सुपर ओवर में दोनों टीमों ने बराबर स्कोर बनाया. जिसके बाद फिर सुपर ओवर हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी. इस मैच के दौरान कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन रोहित शर्मा ने जिस तरह रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला किया, वह चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, पहले सुपर ओवर में भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे, रोहित शर्मा नॉन स्ट्राइक पर थे, लेकिन भारतीय कप्तान ने रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला किया । रोहित शर्मा के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद रिंकू सिंह क्रीज पर आए. हालांकि, अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी फैसले से खुश नहीं थे. बहरहाल, अब भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा के रिटायर्ड हर्ट होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह रवि अश्विन लेवल की सोच थी… भारतीय कोच ने रोहित शर्मा की तुलना रवि अश्विन से की. दरअसल, आईपीएल मैच के दौरान रवि अश्विन ने ऐसा किया था. उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने थी । बहरहाल, सोशल मीडिया राहुल द्रविड़ का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भारत-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने सुपर ओवर में मेहमान टीम को हराया. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 121 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के जड़े. जिसकी बदौलत पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रनों का स्कोर बनाया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *