राष्ट्रीय

IMDB पर गिरी THE KASHMIR FILES की रेटिंग, डायरेक्टर ने जताई नाराजगी

Spread the love
122 Views
  • अभी तक रेटिंग चल रही थी 9.9/10
  • अब आई एकाएक गिरावट, 8.3/10 हुई रेटिंग
  • भावना व उत्तेजना से भरे लोगों के गले नहीं उतर रही नयी रेटिंग

फिल्म कैसी है ? इसकी जानकारी फैन्स को रेटिंग के आधार पर होती है। आईएमडीबी ऐसी वेबसाइट है, जहां लोग फिल्म को रेटिंग देते हैं। द कश्मीर फाइल्स को पहले दिन से ही दर्शकों ने अपने दिल में जगह दी, इसका असर यह हुआ कि यह रेटिंग 9.9/10 तक पहुंच गई। यानी 10/10। इस फिल्म को देखकर हर कोई भावुक है, उत्तेजित है। इस भावना व उत्तेजना के बीच लोगों को यह बात गले नहीं उतर रही है कि फिल्म की रेटिंग एकाएक ही गिर गई है। यह रेटिंग अब गिर कर 8.3 हो गई है। इस पर डायरेक्टर विवेक ने कड़ी नाराजगी व आपत्ति जताई है।

अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को केवल आम पब्लिक से ही नहीं बल्कि फिल्मी सितारों से खूब तारीफ की है। अब IMDB पर गिरी रेटिंग ने फैन्स और डायरेक्टर सबको परेशान कर दिया है। किसी शख्स ने ट्विटर पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को टैग करते हुए यह बात बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *